Paytm से बेच डाली 80,000 की सब्जी (Video)

12/3/2016 1:57:55 PM

फरीदाबाद: फरीदाबाद में मंदिरों के दान से शुरू हुई पेटीएम की सुविधा अब फल और सब्जी की दुकानों तक भी पहुंच गई है। सैक्टर-29 के सब्जी मंडी में हर फलों और सब्जियों की दुकानों पर पेटीएम की सुविधा उपलब्ध है। मंडी में दुकान लगाने वाले सब्जी बिक्रेता हरिओम की माने तो उसने अपने 4 नंबरों पर पेटीएम लगाया हुआ है, जिससे 2 हफ्ते के अंदर उसकी करीब 80 हजार रुपए की बिक्री हुई है।

नोटबंदी के बाद जहां मंडियों और बाजारों में मंदी देखी जा रही थी। वहीं पेटीएम की सुविधा के चलते एक बार फिर तेजी आ गई है। फिलहाल अगर एेसा कहे कि सरकार की कैशलेस प्रणाली को फरीदाबाद के फल और सब्जी बिक्रेता सार्थक बना रहे हैं, तो कुछ गलत नहीं होगा।