रेलमार्ग से जुड़ेंगे फरुखनगर-झज्जर-दादरी: मुख्यमंत्री

12/5/2016 8:26:08 AM

झज्जर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिले के फरुखनगर से चरखी दादरी वाया झज्जर नई रेल लाइन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुंडली-मानेसर-पलवल (के.एम.पी.) एक्सप्रैस-वे वाया बाढ़सा तक 550 करोड़ की लागत से 20 कि.मी. लंबी फोरलेन सड़क, आगामी 22 जनवरी को राज्य में 22 नए महिला कॉलेजों का एक साथ शिलान्यास करने, बाढसा में बन रहे राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के समीप एक स्थायी हैलीपैड बनवाने, झज्जर में आयुर्वेद मैडीकल कालेज, बादली विधानसभा के गांव बाढ़सा और कलोई में 5 मैगावाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट, कुलाना में महिला कालेज सहित बादली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने आज हरियाणा के नवगठित उपमंडल बादली (झज्जर) में मोटा-जोटा रैली को सम्बोधित किया।

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के संयोजन में आयोजित मोटा-जोटा रैली को भारत सरकार में इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी सम्बोधित किया। 

इस मौके पर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, लाडवा से विधायक डा. पवन सैनी, पानीपत ग्रामीण से विधायक महीपाल ढांडा, सफीदों से विधायक जसबीर देशवाल मौजूद थे।