जिस जाति की जितनी आबादी, उसे दो उतना आरक्षण: सैनी

1/15/2017 10:13:42 AM

गोहाना (अरोड़ा): आरक्षण के सब बखेड़े खत्म करने के लिए जिस जाति की जितनी आबादी है, उसे उतने प्रतिशत आरक्षण दे दो। शनिवार को यह सुझाव कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने दिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के वेतन बढ़ाए जाने की मांग भी की। राज कुमार सैनी गवर्नमैंट पी.जी. कालेज की छात्रा के चॢचत मामले में परिजनों से मिलने आए थे तथा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सैनी ने कहा कि ऐसी-ऐसी जातियां आरक्षण के लिए आंदोलन कर रही है जो हर नजरिए से सत्ता सम्पन्न है। यदि ताकतवर लोग आरक्षण हासिल कर लेंगे, उन जातियों का क्या होगा जो असल में पिछड़ी हुई हैं तथा हकीकत में जिन की जरूरत आरक्षण है। 

भाजपा सांसद ने कहा कि आरक्षण के सब विवादों को शांत करने का एक ही रास्ता है कि जिस जाति का जनसंख्या में जितना प्रतिशत है उसे उतना आरक्षण मुहैया करवा दिया जाए। इससे सब जातियों को एक साथ आरक्षण हासिल हो जाएगा तथा किसी भी जाति को न संघर्ष करने की जरूरत पड़ेगी न ही कोई विवाद खड़ा होगा। जिसकी जितनी आबादी होगी, उतना आरक्षण निश्चित होने से रोज-रोज के झगड़े खत्म हो जाएंगे। राज कुमार सैनी ने कहा कि 24 घंटे एक पैर पर खड़े हो कर जनता की सेवा करने वाले पुलिस वालों के वेतनों में पर्याप्त वृद्धि होनी चाहिए। भाजपा सांसद ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों के खाने की जांच पर भी जोर दिया।