कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, अब कैंपस में मिलेगा फ्री वाई-फाई

12/14/2016 10:10:39 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्यारोण): राज्य के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज कहा कि हरियाणा में सभी सरकारी कॉलेजों को ‘मुफ्त वाई-फाई परिसर’ बनाया जा रहा है, जिससे कैशलेस लेन देन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में मुफ्त रिलायंस जियो वाई-फाई परिसर बनाने का निर्णय लिया है। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘रिलायंस जियो सभी सरकारी कॉलेजों में मुफ्त में वाई-फाई या ‘स्मॉल सेल’ लगाने के लिए बुनियादी ढ़ांचा तैयार करेगा। सभी सरकारी कॉलेजों को शुरूआत में एक साल तक सभी छात्रों और कर्मियों के हिसाब से प्रतिदिन 20 एम.बी. मुफ्त वाई-फाई सुविधा दी जाएगी।

भारत सरकार के दिशा-निर्देशों पर रिलायंस जियो सभी आपत्तिजनक वेबसाइटों को भी बंद कर देगी।’’ मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्याें को वाई-फाई एवं अन्य नेटवर्क संबंधी उपकरण के लिए उपयुक्त जगह और सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।