घायलों का मददगार बनकर आया युवक, 7.50 लाख से भरा बैग लेकर फरार

4/30/2017 4:35:15 PM

रेवाड़ी(गंगाबिशन):सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मददगार बनकर गाड़ी में सवार हुआ एक युवक लुटेरा निकला। वह घायलों का 7.50 लाख रुपए का बैग लेकर चलती गाड़ी से कूद गया। घायल रुपए लेकर लग्न समारोह में जा रहे थे। लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ के गांव तिगरा निवासी करण सिंह हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पैक्टर है तथा वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है। 27 अप्रैल को वह बेटी का लग्न लेकर परिवार के एक सदस्य के साथ जा रहे थे। गांव माजरा भालखी के निकट उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा दोनों घायल हो गए। लोगों ने दोनों को अस्पताल जाने के लिए एक टाटा सूमो गाड़ी में बिठाकर रवाना कर दिया। 

इस दौरान मदद करने के  लिए एक अनजान युवक भी सूमो में सवार हो गया। करण सिंह के पास लग्र में ले जाने के लिए 7.50 रुपए का बैग था। शायद इसकी जानकारी अनजान युवक को थी। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव पाली फाटक के पहुंची तो उसकी गति धीमी हो गई। इसका लाभ उठाकर युवक नकदी से भरा हुआ बैग उठाकर चलती सूमो से कूद गया। तत्पश्चात सूमो चालक ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह गायब हो गया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद खोल थाना पुलिस ने बीती शाम को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है।