हरियाणा के चारों सीपीएस ने सौंपा मुख्यमंत्री को इस्तीफा

7/18/2017 6:48:24 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरनी):पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से नियुक्ति रद्द होने के बाद किरकिरी का सामना कर रहे हरियाणा के चारों संसदीय सचिवों ने इस्तीफा दे दिया है। सभी संसदीय सचिवों ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना इस्तीफा सौंपा दिया। सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने पार्टी विधायक कमल गुप्ता, बख्शीश सिंह विर्क, सीमा त्रिखा और श्याम सिंह राणा को सीपीएस के पद पर नियुक्त किया था। सीपीएस की नियुक्ति के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने करीब एक सप्ताह पहले सभी सीपीएस की नियुक्ति रद्द करने के आदेश दिए थे। हालांकि सरकार की अपील के बाद कोर्ट ने 15 दिनों का वक्त दिया था। लेकिन 15 दिन होने से पहले ही सभी मुख्य संसदीय सचिवों ने खुद ही सीएम को इस्तीफा सौंप दिया।