पंजाब ने नहर में पानी छोड़ा तो सिरसा के 2 गांव की 300 एकड़ फसल जलमग्न

1/10/2017 11:50:25 AM

डबवाली (संदीप): डबवाली क्षेत्र में कई वर्षों से बंद पड़ी व जर्जर हो चुकी नहर में बीते दिन अचानक पंजाब की कोटला ब्रांच के भगतु हैड से पानी छोड़े जाने से यह नहर डबवाली के पन्नीवाला मोरिकां गांव में टूट गई। नहर में दरार आने की सूचना देने के लिए किसानों ने सिंचाई विभाग के जे.ई. को फोन किया, लेकिन आगे से फोन नहीं उठाया गया। किसानों द्वारा बार-बार सूचना देने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी खाली हाथ काफी देरी से मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को नहर का पानी बंद करवाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसके लिए पंजाब जाकर वहां के अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ी। इसके बाद भगतु हैड से पानी बंद किया गया।

बता दें कि 2 वर्ष पहले भी जब पंजाब में स्थित कोटला ब्रांच में अधिक पानी आया था तो उस पानी को हरियाणा में आने वाली इसी जर्जर नहर में छोड़ दिया गया जिससे इसी पन्नीवाला मोरिकां गांव के किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी। उस समय भी सिंचाई विभाग ने इस नहर पर खुद का कंट्रोल नहीं होने की बात कही थी। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुखमंद्र सिंह के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे इस नहर में पंजाब की तरफ से अचानक पानी छोड़ा गया। नहर वैसे पूरे साल बंद रहती है। इस नहर में पूरे वर्ष पानी नहीं आता है इसलिए इसका यहां के किसानों को कोई फायदा नहीं है। नहर की हालत काफी जर्जर है। अचानक नहर में 200 क्यूसिक के करीब पानी छोड़ दिया गया। इसके बाद दरार ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। प्रशासन को मदद के लिए कई फोन किए गए लेकिन कोई मदद गांव में नहीं पहुंची।