कूड़े का कटोरा बना सिरसा का एफ ब्लॉक, जगह-जगह लगे कचरे के अंबार

12/15/2016 4:44:04 PM

सिरसा (नवदीप सेतिया): हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण लोगों के घरों के सपने साकार करने वाला सरकारी महकमा। हुडा के प्लाटों से संबंधित निविदाएं जब निकलती हैं तो आवेदन करने वालों की कतारें लग जाती हैं। उम्मीद होती है खूबसूरत और हरे-भरे वातावरण में सुंदर मकान। पर अब यह उम्मीदें धूमिल होने लगी हैं। आनन-फानन में लोगों को प्लाट अलाट करने के बाद यह महकमा अपनी जिम्मेदारी बिसरा देता है। 

सिरसा जिले में हुडा के तमाम सैक्टरों और ब्लॉक में यही आलम है। यहां के ए से लेकर एफ ब्लॉक और हुडा के मुख्य सैक्टरों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। लम्बे समय से सफाई न होने से एफ ब्लॉक तो कूड़े का कटोरा बन गया है। जगह-जगह घास, झाड़ियां, नागफनी उग आए हैं। प्रत्येक प्लाट में कूड़े के अम्बार लगे हैं। यहां बने 4 में से 3 पार्कों की दशा खराब है जबकि चौथे पार्क को लायंस क्लब सिरसा सैंट्रल अपने बलबूते संवार रहा है। यहां रहने वाले अनिल कालड़ा व जीतू मेहता बताते हैं कि हुडा का यह सैक्टर आज से करीब 15 साल पहले विकसित हुआ। यहां पर करीब 150 मकान बने हुए हैं। काफी संख्या में यहां प्लाट खाली पड़े हैं। 

खास बात यह है कि यहां अलाट हुए 50 के करीब बूथ अभी खाली हैं। भवन न बनने की सबसे बड़ी वजह है यहां पर समुचित सफाई का प्रबंध न होना है। जिसके कारण अक्सर यहां पर सांप, बिच्छू जैसे जानवर निकलते हैं। इस वजह से बच्चों को लेकर विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतनी पड़ती है। यहां के रहने वाले साहिल मेहता का कहना है कि लोगों ने यहां काफी पैसा खर्च करके अपने मकान बनाए। पर यहां जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और घास एवं झाड़ियों ने खूबसूरत मकानों की सूरत बिगाड़ दी है। जगह-जगह गंदगी होने की वजह से पूरे क्षेत्र में बदबू का भी आलम बना हुआ है। 

हुडा के हर सैक्टर में यही आलम
दरअसल, 2 लाख की आबादी वाले सिरसा शहर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तमाम सैक्टरों में सीवरेज एवं सफाई चरमराई हुई है। शहर में हुडा की ओर से काफी साल पहले बरनाला रोड के पास सैक्टर 19 और 20 विकसित किया गया था। इसके अलावा शहर के अनाजमंडी एरिया के साथ ए., बी., सी., डी., ई. एवं एफ. ब्लॉक हैं। इन सभी ब्लॉकों में जहां पार्कों की दशा काफी दयनीय है, वहीं सड़कें, सीवरेज और सफाई के लिहाज से स्थिति बेहद चिंताजनक है। खास बात यह है कि पिछले काफी समय से इन ब्लॉकों में सड़क, सीवरेज एवं सफाई को लेकर हुडा एवं नगरपरिषद विभागों में खींचतान चल रही है। इस जिम्मेदारी से हर कोई पल्ला झाड़ रहा है और इन सबका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।