बस अड्डे में बनी ‘नेकी की दीवार’, यहां भी दान कर सकते हैं वस्त्र

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 02:50 PM (IST)

सिरसा (माहेश्वरी): डबवाली रोड स्थित दमकल केंद्र परिसर में बनाई गई ‘नेकी की दीवार’ धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने मुख्य बस अड्डा परिसर में भी यह ‘दीवार’ खड़ी कर दी है। जरूरतमंदों को वस्त्र देने के लिए काफी संख्या में लोग दमकल केंद्र में पहुंच रहे हैं। बस अड्डा में शुरू हुए नेकी के इस कार्य के बारे में फिलहाल अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं। फिर भी जिन लोगों को पता है, उन्होंने काफी वस्त्र जरूरतमंदों के लिए पहुंचा दिए हैं। बस अड्डे में पुलिस चौकी के पास टिकट काऊंटर के पीछे ‘नेकी की दीवार’ बनाई गई है। 

 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से डबवाली रोड स्थित दमकल केंद्र परिसर में जरूरतमंदों के लिए वस्त्र एकत्रित करने हेतु एक पुनीत कार्य शुरू किया गया था। परिसर में स्थित दीवार पर पुराने वस्त्र जरूरतमंदों के लिए टांगने की व्यवस्था की गई थी। इस दीवार को ‘नेकी की दीवार’ का नाम दिया गया। शहरवासियों को प्रशासन की ये पहल काफी रास आई। कल तक जो लोग अपने पुराने वस्त्र देकर बर्तन आदि खरीदते थे अथवा उन्हें फाड़कर साफ-सफाई आदि कामों में इस्तेमाल कर लेते थे, उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया और ये वस्त्र नेकी की दीवार तक पहुंचाने शुरू कर दिए। 

 

प्रशासनिक पहल का सकारात्मक परिणाम ही है कि जितने लोग इन वस्त्रों को लेने के लिए नहीं पहुंच रहे, उससे कही ज्यादा लोग वस्त्र देने के लिए पहुंच रहे हैं। दमकल केंद्र की तरह अब बस अड्डा परिसर में भी कोई नागरिक अपनी जरूरत के वस्त्र नि:संकोच नि:शुल्क ले जा सकता है और अपने पुराने वस्त्र जरूरतमंदों के लिए दान कर सकता है। फायर ब्रिगेड अॉफिस शहर से थोड़ा बाहर पड़ता है इसलिए प्रशासन ने बस अड्डा परिसर में नेकी की दीवार खोलने का फैसला लिया। रोडवेज जी.एम. रामकुमार ने बताया कि जैसे-जैसे लोगों को इस बारे में जानकारी मिल रही है, वे बस अड्डा पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए बस अड्डा इंचार्ज को निर्देश दे दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static