पटवारी ने किया सुसाइड, मरने से पहले दोस्त को फोन पर बताई वजह (Pics)

11/15/2016 3:19:36 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा की रानिया तहसील में कार्यरत एक राजस्व पटवारी ने आज सुबह सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव खारियां निवासी सुरेन्द्र कुमार जो तहसील कार्यालय रानियां में राजस्व पटवारी के पद पर कार्यरत था। आज सुबह करीब 3 बजे पटवारी सुरेन्द्र कुमार ने रानियां के पटवार खाने में सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त पटवारी ने कुछ माह पहले ही रानियां तहसील में राजस्व पटवारी का पदभार संभाला था। पटवारी की शादी भी करीब 6 माह पूर्व हुई थी। 

बताया जाता है कि मरने से पहले पटवारी सुरेन्द्र कुमार ने अपने दोस्त को फोन कर कहा कि उसने सल्फास की गोलियां खा ली है और उसने यह कदम लोक लाज की वजह से उठाया हैै। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा किया और उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।

पटवारी सुरेन्द्र कुमार ने मरने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिखा था। पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा गया है कि गांव के लोगों ने उन पर लड़की को छेड़ने का गलत इल्जाम लगाया है और बिना वजह ऐसे आरोप लगाकर उसे तंग किया जा रहा है। राजीनामा की एवज में लड़की के परिजनों व उसके सगे संबंधियों द्वारा उनसे मोटी राशि देने की मांग की जा रही है। इससे वह बुरी तरह हताश व परेशान है। लोकलाज से बचने के लिए वह यह कदम उठा रहा है। उन्होंने अपनी मौत के लिए एक दर्जन लोगों को दोषी ठहराया है जो उसकी मौत के जिम्मेवार है। सुसाइड नोट में मृतक ने उन सभी एक दर्जन लोगों के नाम भी लिखे हैं जो उसे प्रताड़ित कर रहे थे।