कतार में बीत गए 31 दिन, अब सड़कों पर शुरू ''संग्राम''! (Video)

12/9/2016 4:09:48 PM

सोनीपत: सोनीपत में आज लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतर आया। वजह वही थी नोटबंदी के बाद की परेशानी। सुबह करीब 10 बजे रेलवे रोड पर स्थित एस.बी.आई. बैंक से रोजाना की तरह लोग पैसे निकालने के लिए पहले से ही लाइनों में लगे थे। मगर बैंक खुलते ही कर्मचारियों ने गेट पर नो कैश का नोटिस जैसे ही लगाया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बैंक के सामने वाले रोड पर जाम लगा दिया।

लोगों का कहना है कि वो कई दिनों से बैंक के चक्कर काट हैं, लेकिन पैसे नहीं मिल रहे। आरोप तो ये भी है कि बैंक वाले सिर्फ अपने ही जान-पहचान के लोगों को कैश दे रहे हैं। रोड पर लगा जाम तो पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर खुलवा दिया। बैंक मैनेजर ने लोगों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। मगर सवाल ये है जो लोग अपने जरूरी कामों को छोड़कर बैंक की लाइनों में लगे हैं। यदि उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़े तो ये कहां तक सही है।