हरियाणा: अब आंदोलनकारियों से होगी सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई, बिल पास

3/18/2021 3:04:05 PM

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें उपद्रवियों से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान की वसूली की मांग की गई थी। आज ये बिल सदन में पास कर दिया गया है।  इस संबंध में सीएम ने कहा सरकारी और निजी संपत्ति के नुकसान को लेकर दोनों प्रावधान इस कानून में है। निजी संपत्ति का भी कोई नुकसान करता है तो यह राज्य की जिम्मेदारी है कि नुकसान करने वाले के जेहन में डर होना चाहिए ।

आज सदन में ये बिल पास होने के दौरान अनिल विज ने हुड्डा पर तंज कसते हुआ पूछा की क्या आप दंगाइयों के साथ हैं या उनके खिलाफ हैं। इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हम किसानों के साथ हैं।  इसके जवाब में विज ने कहा कि आप घर जलाने वालों के खिलाफ हैं या साथ हैं? इस पर हुड्डा ने कहा कि इतने अहम में मत रहो, वक्त बदलने में देर नहीं लगती। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha