जल विवाद के मुद्दे पर हरियाणा की सभी पार्टियां एकजुट, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:13 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा-पंजाब पानी विवाद के बीच पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने पत्र जारी किया है। हरियाणा सरकार ने पत्र में लिखा कि पंजाब सरकार के साथ जल संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 3 मई को दोपहर 02:00 बजे चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक होगी। चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे।
इससे पहले रोहतक में आज प्रेस कांफ्रेंस करके हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में भी सर्वदलीय बैठक की जानकारी दी थी। हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ में कल 2 बजे हरियाणा सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें हम सब मिलकर फैसला लेंगे।
आगे हुड्डा ने कहा कि पानी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर गंभीरता से बातें करनी चाहिए। ये कोई भारत-पाकिस्तान का मसला नहीं है, हम सब एक ही देश के हैं। पानी का ये मामला बेहद गंभीर है, और हरियाणा अपने हक का पानी लेकर ही रहेगा। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब और हरियाणा दोनों ही सरकारों पर जमकर भड़ास निकाली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)