शताब्दी एक्सप्रेस में होगा सिर्फ महिला स्टाफ, सप्ताह में 3 दिन करेंगी टिकट चेकिंग(VIDEO)

3/8/2018 4:14:06 PM

अंबाला(अमन कपूर): नार्दन रेलवे ने महिला दिवस के खास अवसर पर महिला स्टाफ को रेलवे में अहम जिम्मेदारियां सौंपी है। जिसकी शरूआत आज से हो गई है। अंबाला डिवीजन की तरफ से चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी में टिकट चेकिंग के लिए महिला स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है। जो एक सप्ताह में 3 दिनों तक ट्रेन में टिकट चेकिंग का काम देखेंगी।  

अंबाला डिवीजन की सीनियर डीसीएम प्रवीन गौड़ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला डिवीजन जल्द महिला स्टाफ को पूरी ट्रेन की जिम्मेदारी देगा। जिसमें ट्रेन के अंदर पूरा स्टाफ महिलाओं का ही होगा। इस जिम्मेदारी मिलने से ट्रेन में तैनात महिला स्टाफ बहुत खुश है। उनका कहना है कि विभाग ने उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है।