हरियाणा: बजट में फुटवियर इंडस्ट्री को जगह न मिलने से नाराज उद्योगपति

2/25/2019 8:07:38 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़): हरियाणा के बजट में फुटवियर इंडस्ट्री को जगह नहीं मिलने से बहादुरगढ़ के जूता उद्योग से जुड़े हुए व्यापारी थोड़े से निराश है। वहीं उद्योगपति बजट में सड़क, बिजली और उद्योग बढ़ाने के लिए किए गए प्रावधान से बेहद खुश हैं। फुटवेयर एसोसिएशन और बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सुभाष जग्गा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने खरखोदा में वर्ल्ड क्लास फुटवियर जोन बनाने की घोषणा की थी। लेकिन बजट में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया।

उनका कहना है कि हरियाणा की उद्योग पॉलिसी देश में सबसे बढ़िया होने के कारण उद्योगपतियों का रूख बहादुरगढ़ समेत पूरे हरियाणा की ओर है। पूरे देश के जूता उद्योग से जुड़े हुए उद्योगपति यहां आकर काम करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने खरखोदा में करीब 910 एकड़ में वर्ल्ड क्लास फुटवियर जोन बनाने की घोषणा की थी। जिसके बारे में बजट में कोई ऐलान नहीं किया गया उन्होंने मुख्यमंत्री से अपना वायदा जल्द पूरा करने की मांग की है। क्योंकि देशभर के जूता इंडस्ट्री से जुड़े लोग हरियाणा में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार बैठे हैं।

Deepak Paul