लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में प्रधानमंत्री व अमित शाह लगाएंगे रैलियों की झड़ी

4/14/2019 6:43:30 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में प्रधानमंत्री की दो से चार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 5 से 7 रैलियां होंगी। इसके अलावा राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज व नितिन गडकरी प्रचार करेंगे। यह बात हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में कही। बराला ने इस दौरान कहा कि भाजपा ने 2014 के संकल्प पत्र के अधिकतर वायदोंं को पूरा कर दिया है, जिसका हिसाब प्रधानमंत्री जी हर साल जनता के समक्ष रखते है। बराला ने कंाग्रेस के 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में कमियां सुनाई।

सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले जींद उपचुनाव, अब बस यात्रा के माध्यम से कंाग्रेस को एक करने का प्रयास किया, लेकिन देरी से टिकटों की घोषणा यह दर्शाता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने ललित नागर को टिकट दिए जाने पर तंज कसते हुए ललित नागर के भाई ने रॉबर्ट वाड्रा के साथ मिलकर जो जमीनों के घोटाले किए हैं उसका गिफ्ट उन्हें दिया गया है। बराला ने आप ओर जजपा के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि इस गठबंधन का जींद उपचुनाव में जो हाल हुआ था उससे भी बुरा हाल होने वाला है क्योंकि इन लोगों को प्रत्याशी ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे। 

Shivam