हरियाणा-पंजाब में अगले 3 दिनों में फिर गिर सकते हैं ओले

2/13/2019 10:07:52 AM

चंडीगढ़(वार्ता): हरियाणा-पंजाब और अन्य पश्चिमोत्तर राज्यों में अगले 3 दिनों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि तथा भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में 15 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है।हरियाणा-पंजाब में कहीं-कहीं ओले गिरने तथा भारी बारिश की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी मंगलवार को बादल छाए रहे तथा मौसम खुश्क रहा।

कहीं से हिमपात तथा बारिश की सूचना नहीं है। हालांकि बुधवार को बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। उधर हिमपात तथा भूस्खलन के कारण कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाला 300 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को 7वें दिन भी बंद रहा।  434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद है। राजमार्ग के लगातार बंद रहने के कारण यात्री वाहनों के अलावा 5000 से अधिक ट्रक और तेल के टैंकर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।

Deepak Paul