नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा की 168 सदस्यीय टीम घोषित

10/31/2018 11:58:29 AM

हिसार(नांदवाल):  लड़के व लड़कियों की नैशनल जूनियर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली हरियाणा की 168 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें 67 लड़कियां शामिल हैं। एथलैटिक्स हरियाणा के सचिव राजकुमार ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि करनाल के गुरप्रीत को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 34वीं नैशनल जूनियर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप 2 से 5 नवम्बर तक झारखंड के रांची में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में अंडर-20, अंडर-18, अंडर-16 व अंडर-14 आयुवर्ग के लड़के तथा लड़कियां भाग लेंगी। हरियाणा इस प्रतियोगिता में पिछले वर्ष प्रथम स्थान पर रहा था। 

उन्होंने बताया कि लड़कों के अंडर-20 आयु वर्ग में विकास श्योकंद, राहुल, प्रदीप अंटिल, अमित बालियान, आयुष दबाश, उमेश शर्मा, जगबीर, सुनील, रवि, सोनू, गुरप्रीत, धर्मेंद्र, हरि प्रकाश, अमन, शुभम कुमार, बाल किशन, विक्की गोस्वामी, गुरजीत सिंह, गौरव, साहिल सहरावत, हरेंद्र, यशदीप, प्रशांत सिंह कन्हैया, अंकुर, आशीष कुमार, अक्षय, सुमित, अजय कुमार, आशीष, अमित दहिया, अमित मलिक, जुनैद, कमलदीप, अनुज सांगवान तथा अमित को टीम में स्थान मिला है। 

उन्होंने बताया कि अंडर-18 आयु वर्ग में गोविंद कुमार, ङ्क्षबदू, नितेश, सचिन, गुरजीत सिंह, विजय सिद्धु, सत्य देव, हरप्रीत शिरा, अजय, राघव राणा, रवि दहिया, अमित कुमार, ललित कुमार, श्रवण, सुनील कुंडू, सौरभ अंटिल, मनदीप नैन, आकाश, भूपेंद्र सिंह, रविंद्र, विशाल मोर, अजय, गौरव, सन्नी, सौरभ तंवर, सत्यवान, वरिंद्र सिंह, सौरभ, सचिन बंबल, हिमांशु, यशवीर सिंह, रवि, प्रवीन कुमार, साहिल, मोहित तथा अमित का चयन हुआ है। अंडर-16 आयु वर्ग में पंकज वर्मा, गौरव, राहुल, शोभित राठी, सुमित खर्ब, लवनित खत्री, गगन, पूनित यादव, कमल, विकास, बिजेंद्र, पीयूष सिंह पंवार, अभिषेक, अतुल, सक्षम, सुमित शेरगिल, आकाश सिंह, हिमांशु सूरा, मनबीर सिंह, रवि तंवर, अमित, गुरुनाम तथा सुनील कुमार को शामिल किया गया है।

 अंडर-14 में मनजीत, दीपक सिंह, नितेश कुमार, नीरज कुमार, सौरभ श्योराण तथा अजय को टीम में शामिल किया गया है। एथलैटिक्स हरियाणा सचिव ने बताया कि लड़कियों के अंडर-20 आयु वर्ग में जिनका चयन हुआ है उनमें ज्योत्सना, नैंसी, किरण, रचना, सुनील कुमारी, अमित कौर, प्रियंका, शर्मिला, सोनिका, निधी सुहाग, नन्ही, रेखा, रितु बाला, योगिता, सुनीता, सीमा, पूनम जाखड़, भतेरी, नीलम, अनु व मधु शामिल हैं। अंडर-18 में मनीषा, ज्योति, दिपांशी, मंजू, पूजा, किरण, मधु, अनीता, रूकेश, प्रतिभा यादव, रूबीना यादव, सोनिका जटान, मिमांशा दहिया, ज्योति, रेखा। 

पूजा, श्वेता, ऐश्वर्य, संगीता, सिमरणजीत कौर, स्नेहा, ज्योति व सोनू कुमारी को टीम में शामिल किया गया है। अंडर-16 में तमन्ना, काजल, आयुषी, नेत्रा, ईशा, स्नेहा, अमन, खुशी, अंजली, ज्योति, अंजली, शिक्षा, सुजाता, रितिका, अनुष्का, पूजा व तन्नु का चयन हुआ है। अंडर-14 में अकांक्षा, योति रानी, सरला, अंशुम चौधरी, भारती तथा प्रिया को टीम में जगह मिली है। उन्होंने बताया कि रमेश को टीम का मैनेजर तथा रोहताश सिवाच व अमित कटारिया को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
 


 
 
 

Rakhi Yadav