हरियाणा विस के चीफ व्हिप का केजरीवाल पर हमला, कहा- आप प्रमुख ने जीवन भर झूठ बोला
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 01:44 PM (IST)
इंद्री (मेन पाल): इंद्री के सिचाई विभाग में हरियाणा विधानसभा के चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप लोगों की जनसुनवाई सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के 100 दिनों में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक के बाद एक कई अहम फैसले लेकर जहां अपनी सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है, वहीं यह संदेश देने की भी कोशिश की है कि आने वाले दिनों में भाजपा जन कल्याण के महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली है। इन 100 दिनों में नायब सरकार ने 18 फैसले लिए जो काफी मह्त्वपूर्ण है।
बजट पर बोले चीफ व्हिप
चीफ व्हिप ने कहा कि इस बजट में कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, किसान सभी वर्गों के लिए घोषणाएं की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 कम उत्पादकता वाले जिलों पर ध्यान दिया जाएगा। इस बजट से हरियाणा को भारी लाभ होगा, क्योंकि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब एवं मध्यम वर्ग सहित सभी वर्गों के हित में है। बजट से मेडिकल एजुकेशन का विस्तार होगा। मेडिकल पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने आने वाले साल में 10,000 मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 75,000 सीटें बढ़ाना है। सरकार के इस कदम से डॉक्टरों और विशेषज्ञों की वृद्धि होने की उम्मीद है, खासकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में लोगों को डॉक्टरों की उपलब्धता आसान होगा
अरविंद केजरीवाल ने जीवन भर झूठ बोला हैः चीफ व्हिप
हरियाणा विधानसभा के चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी हाल में ही आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार ने यमुना नदी के पानी में जहर मिला दिया है। जल संसाधन प्राधिकरण ने यमुना से पानी के नमूने लिए और पानी में कोई जहर नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि यमुना नदी को जहरीला कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने जीवन भर झूठ बोला है और अब वह झूठ ही बोल रहे हैं।
'दिल्ली में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार'
उन्होंने कहा कि केजरीवाल बोखला चुके है दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ़ होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों की आमदनी को बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को गति देने वाला है। स्टार्ट अप और उद्यमियों के लिए नई-नई योजनाएं शुरू की गई हैं। इसके साथ-साथ सभी अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा स्थापित करेगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)