Haryana Assembly Election: BJP की लिस्ट जारी करने से पहले CM को दिल्ली बुलाया, नायब सैनी ने सारे कार्यक्रम किए रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट आज या कल आ सकती है। लिस्ट जारी करने से पहले केंद्रीय नेतृत्व ने CM नायब सैनी को दिल्ली बुला लिया है। जिसके बाद उनके हरियाणा में सारे चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक लिस्ट को लेकर अभी तक पार्टी में अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। इतना जरूरी है कि केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद पहली लिस्ट बड़ी होगी। जिसमें 60 से 70 उम्मीदवार हो सकते हैं।

गौर रहे कि  दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सोमवार रात जेपी नड्डा व अमित शाह ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सिंह सैनी व मोहन लाल बड़ौली समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की।


इस दौरान 55 सीटों के प्रत्याशियों के साथ बाकी बची 35 सीटों के पैनल पर भी चर्चा की गई। पिछले दो दिनों में पार्टी में शामिल हुए जजपा के पूर्व विधायकों को भी चुनाव लड़वाने पर चर्चा की गई। पार्टी इनमें से अधिकतर उम्मीदवार बना रही है। छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन पर भी चर्चा की गई। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि पार्टी इन्हें कितनी सीटें देगी। मगर यह तय हो चुका है कि पार्टी एक दो क्षेत्रीय पार्टियों को दो से तीन सीटें दे सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static