हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र स्थगित, अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित पहला दिन (VIDEO)

9/7/2018 3:56:51 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया। तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत पर शोक प्रस्ताव पढ़कर की। सदन के सभी सदस्यों की ओर से वाजपेयी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। 


इस दौरान मुख्य विपक्षी दल इनेलो के सभी नेता गले में हरे रंग के पटके पहन कर पहुंचे।  दोपहर दो बजे शुरू हुआ सत्र का पहला दिन शोक प्रस्ताव के साथ ही स्थगित भी कर दिया गया। सदन में दिवंगत पूर्व पीएम वाजपेयी के अलावा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन और हरियाणा के शहीदों सहित कई लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।


बता दें कि सत्र की अगली कार्यवाही सोमवार को शुरू होगी, उसके दूसरे दिन मंगलवार को सदन दो चरणों में पूरा होगा और इसी के साथ मानसून सत्र खत्म होगा।

Rakhi Yadav