शोक प्रस्ताव के साथ खत्म हुआ हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन

2/27/2017 3:50:30 PM

चंड़ीगढ़(उमंग श्योराण):आज हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र पेश किया गया। राज्यपाल सोलंकी ने अपने अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत की। जिसमें राज्यपाल ने सरकार की पीठ थपथपाई अौर कहा कि प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। वहीं दूसरी तरफ प्रतिपक्ष नेता अभय चौटाला ने मुद्दों में चर्चा करने के लिए सदन की अवधि में बढ़ौतरी करने की मांग की। उन्होंने कहा सदन की अवधि में दो दिन अोर बढ़ा दिए जाएं। जिस पर स्पीकर कवंर पाल गुर्जर ने अभय चौटाला को आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त सदन में शोक प्रस्ताव लाया गया। जिसके चलते सदन में जय ललिता, सुरजीत सिंह बरनाला, स्वतंत्रता सेनानी रघबीर सिंह, वेद प्रकश मारवाह और करीब 15 से ज्यादा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्रवाई स्थगित हुई। कल सुबह 10 बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित रहेगी।