हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, 3 दिन चलेगा...सेशन हंगामेदार रहने के आसार

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 09:23 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र के कार्य एवं कार्यसूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल के साथ ही सत्र शुरू होगा।

इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 22 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 3 बैठकें होंगी। 20 और 21 दिसम्बर को अवकाश रहेगा। सत्र में महत्वपूर्ण विधायी एवं जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा तथा विधायक गीता भुक्कल उपस्थित रहे। बैठक में विशेष आमंत्रित के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्ढा तथा विधायक सावित्री जिंदल भी शामिल हुईं। कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सत्र को सुचारू, सार्थक एवं जनहितकारी बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्य संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static