Haryana News: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी, इस तारीख से करना होगा आवेदन...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 04:50 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर ट्रांसफर ड्राइव 2025–26 का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग के एसीएस द्वारा जारी पत्र के अनुसार ट्रांसफर आदेश 5 फरवरी 2026 को जारी किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

18 नवंबर–2 दिसंबर: असिस्टेंट प्रोफेसर ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे

3 दिसंबर: सभी उम्मीदवारों का डिटेल स्कोर जारी

4–10 दिसंबर: डेटा में सुधार और आपत्तियां दर्ज करवाने की अंतिम तिथि

19–25 जनवरी: इच्छित स्थानों की पहली चॉइस फिलिंग

31 जनवरी–2 फरवरी: बची हुई खाली पोस्ट के लिए दूसरी चॉइस फिलिंग

ट्रांसफर में 80 अंकों का मूल्यांकन पैमाना

ट्रांसफर नीति के तहत कुल 80 अंकों के आधार पर मूल्यांकन होगा। इसमें शामिल हैं—

  • आयु
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त अंक
  • दिव्यांगता
  • वैवाहिक स्थिति
  • स्वास्थ्य और सेवा अवधि

ट्रांसफर पॉलिसी के प्रमुख प्वाइंट

  • विधवा, तलाकशुदा, कानूनी रूप से अलग रह रहीं महिला शिक्षिकाओं, दिव्यांग शिक्षकों, और 22 गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी।
  • गंभीर बीमारी, पारिवारिक कारणों या विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के अतिरिक्त भी आवेदन किया जा सकेगा।
  • ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद 10 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।
  • मुख्यमंत्री को नीति में संशोधन और बदलाव का विशेषाधिकार रहेगा।

ट्रांसफर प्रक्रिया

  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से होगी।
  • हर चरण में ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण आवश्यक होगा।

पात्रता

यह नीति उन असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों पर लागू होगी जिनके विषय में 80 या उससे अधिक स्वीकृत पद हैं।

सेवा अवधि

  • सामान्य ट्रांसफर ड्राइव हर साल आयोजित की जाएगी।
  • हर पद पर न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने (5 वर्ष) की सेवा अवधि निर्धारित।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static