सरकारी स्कूलों में दाखिले का फैसला लेने वाली पंचायतों को सरकार करेगी सम्मानित : रामबिलास

4/8/2017 9:12:23 AM

भिवानी(पंकेस):सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने यह ऐलान गत दिवस किया। शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वरदत्त के गांव भैंसवाल की पंचायत द्वारा निजी स्कूलों की बजाय गांव के सभी बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने का फैसला लेने के बाद किया। शिक्षा मंत्री के निजी सचिव नवीन कौशिक व भाजपा नेता रीतिक वधवा ने बताया कि भैंसवाल गांव की पंचायत ने गत दिवस को सराहनीय फैसला लिया है। गांव की पंचायत ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि उनके गांव का कोई भी बच्चा निजी स्कूल में नहीं पढ़ेगा और सिर्फ सरकारी स्कूल में ही दाखिले लिए जाएंगे। इस गांव की पंचायत के फैसले पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने संज्ञान लेते हुए पूरे प्रदेश के लिए घोषणा कर दी है कि कोई भी पंचायत यदि इस तरह का फैसला लेती है तो उसे सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।