हरियाणा: फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, अब मिलेगा ये खास Option
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 04:02 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से फैमिली आईडी को प्रभावी रूप से लाग किया जा चुका है। फैमिली आईडी के द्वारा ही सभी सरकारी योजनओं का लाभ मिल रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से Family ID में नया ऑप्शन जोड़ने का फैसला लिया है।
अब हरियाणा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र में विशेष रुप से ग्रहणियों और बेरोजगार युवाओं के लिए नया ऑप्शन जोड़ा जाएगा। फैमिली आईडी में ग्रहणियों की स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाएगा, जिससे सरकारी स्कीम और सब्सिडी जैसे गैस सिलेंडेर, राशन कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी दौरान स्वरोजगार योजना में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।