जारी हुआ हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, रोहतक की काजल रही प्रथम, यहां सबसे पहले कर सकेंगे CHECK

6/15/2022 4:20:58 PM

भिवानी(अशोक): हरियाणा बोर्ड की तरफ से आज 12 की बोर्ड परीक्षाओं का नतीजा शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा । वहीं, हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा शुक्रवार, 17 जून 2022 को करेगा। परीक्षार्थी घर बैठे अपने रिज्लट चैक कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चली थी।



पहली 3 स्थान पर रही लड़कियां
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने  बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल, KCM पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निडाना, रोहतक ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा मुस्कान, SD कन्या महाविद्यालय नरवाना, जीन्द और छात्रा साक्षी, बाबा श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पिहोवा, कुरूक्षेत्र इन दोनों ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान पर छात्राएं श्रुति, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौद, हिसार व पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल,खाम्भी पलवल ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।


ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • परीक्षार्थियों को अपना एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए औपचारिक घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर विजिट करना होगा। 
  • इसके बाद परीक्षार्थियों को रिजल्ट सेक्शन मे जाना होगा, जहां हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 लिंक को एक्टिव किया जाएगा। 
  • इस लिंक पर क्लिक करके परीक्षार्थी नतीजों के पेज पर पहुंच सकेंगे। 
  • रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपने रोल नंबर भरकर सबमिट करने होंगे।
  • इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद परिणाम की सॉफ्ट कॉपी भी छात्रों को सेव कर लेनी चाहिए।



2,45,685 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 1, 17, 228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आयी, इनकी पास 90.51 रही, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 पास हुए तथा 1,4911 की कम्पार्टमेंट आयी है।


 

Content Writer

Isha