हरियाणा बोर्ड ने ऑनलाइन मार्कशीट बनाने की सुविधा इतने दिन की बंद, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 11:01 AM (IST)

हिसार: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने करीब साढ़े चार साल पहले संचालित ऑनलाइन मार्कशीट और माइग्रेशन सुविधा को करीब पिछले दो सप्ताह से बंद कर दिया है। अब डुप्लीकेट मार्कशीट बनवाने के लिए अभ्यर्थियों को बैंक में ऑफलाइन फीस जमा करना होगा। इसके बाद भिवानी में हरियाणा शिक्षा बोर्ड कार्यालय से विद्यार्थियों को मार्कशीट हासिल करना होगा।
  

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में भिवानी बोर्ड ने हरियाणा सरल पोर्टल के माध्यम से आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट और माइग्रेशन की सुविधा ऑनलाइन शुरू की थी। इसमें बोर्ड ने वर्ष 1970 के बाद का सारा डाटा ऑनलाइन किया था। अभ्यर्थी पिछले 54 साल का डाटा ऑनलाइन घर बैठे पा रहे थे। इस सुविधा को बोर्ड ने अब बंद कर दिया है।
 

इस संबंध में हमारे संवाददाता ने भिवानी बोर्ड कार्यालय से सुविधा को बंद करने के बारे में पता किया। इस पर बोर्ड कार्यालय स्टाफ की तरफ से बताया गया कि ऑनलाइन घर बैठे डुप्लीकेट मार्कशीट की सुविधा के लिए आवेदनकर्ता जब ऑनलाइन फीस भरता है तो वह हम तक नहीं पहुंच पाती है। इस तरह से यह कहां जा सकता है कि तकनीकी खामियों का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा।  

ये देनी होंगी फीस
डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फीस पहली कॉपी डाक से 500 रुपये और हाथों हाथ लेने के लिए 800 रुपये देने होंगे। दूसरी कॉपी डाक से 800 रुपये और हाथों हाथ लेने पर 1100 रुपये देने होंगे। तीसरी कॉपी डाक से लेने पर 1000 रुपये और हाथों हाथ लेने पर 1300 रुपये देने होंगे। निर्धारित फीस अब अभ्यर्थी को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से बोर्ड को भेजनी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static