हरियाणा शिक्षा बोर्ड की लापरवाही का नतीजा, परीक्षा से वंचित रह गया छात्र

7/28/2017 9:57:43 AM

रेवाड़ी(गंगाबिशन):हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की लापरवाही का एक छात्र को खमियाजा भुगतना पड़ा। वह जब परीक्षा देने केंद्र में पहुंचा तो उसे घुसने नहीं दिया गया। असल में छात्र ने जिस विषय का इम्प्रूवमेंट के लिए फार्म भरा था, प्रवेश कार्ड में दूसरा विषय लिखा हुआ था। 

जानकारी के अनुसार जिले के गांव संगवाड़ी निवासी प्रेमपाल पुत्र प्रताप सिंह ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। प्रेमपाल ने बताया कि उसने कैमिस्ट्री के लिए इंप्रूवमैंट का फार्म भरा था। 27 जुलाई को परीक्षा की तिथि निर्धारित थी। सूचना के बाद उसने परीक्षा से एक दिन पूर्व यानी 26 जुलाई को साइबर कैफे पर जाकर प्रवेश पत्र निकाला तो उसमें कैमिस्ट्री की बजाय हिंदी विषय अंकित था। बुधवार तीज की बोर्ड में छुट्टी थी। 

उसका बोर्ड में किसी से सम्पर्क नहीं हो सका। बृहस्पतिवार को उसका रेवाड़ी के सैनी स्कूल में पेपर था। जब वह पेपर देने के लिए वहां पहुंचा तो एडमिट कार्ड में गलत विषय अंकित होने के कारण उसे बैठने तक नहीं दिया गया और वह इससे वंचित हो गया। प्रेमपाल ने कहा कि बोर्ड की जरा-सी लापरवाही उसके लिए परेशानी बन गई।