शिक्षा विभाग ने जारी किया 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें पूरी डेटशीट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 10:35 AM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : हरियाणा शिक्षा विभाग ने कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड डेटशीट जारी कर दी है। डायरैक्टर जनरल सैकेंडरी एजुकेशन पंचकूला की तरफ से लिखित सभी विभागीय अधिकारियों को भेज दिए हैं। इसमें पेपरों की समय सारिणी सहित अध्यापकों से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के तहत कक्षा 10 और 12 के पेपर 28 जनवरी से आरंभ होंगे।

10 वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी और 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। 29 जनवरी को कक्षा 10 वीं का संस्कृत व पंजाबी का और कक्षा 12 वीं का फाइन आर्टस और म्यूजिक का, 31 जनवरी को कक्षा 10 का अंग्रेजी और कक्षा 12 का इतिहास व फिजिक्स का, 1 फरवरी को कक्षा 12 का संस्कृत व पंजाबी, 3 फरवरी को कक्षा 10 का साइंस व कक्षा 12 का हिंदी, 4 फरवरी को कक्षा 10 का सोशल साइंस व कक्षा 12 का गणित, 5 फरवरी कक्षा 12 इक्नॉमिक्स, 6 फरवरी कक्षा 10 गणित व कक्षा 12 पोलिटिकल साइंस/पब्ल्कि एडमिन, 7 फरवरी कक्षा 12  कंप्यूटर/ज्योग्राफी, 8 फरवरी कक्षा 12 होम साइंस, 10 फरवरी कक्षा 12 सोशलॉजी/कैमिस्ट्री का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static