एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के छोरे ने जीता गोल्ड मेडल, नोटों की माला पहनाकर किया स्वागत
punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 12:39 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : 25 से 30 जून को जॉर्डन के ओमान में हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में फरीदाबाद के साहिल ने गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। जिले के सेक्टर-12 में आज साहिल के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स गिर्राज सिंह, जिला खेल अधिकारी देवेंदर गुलिया, कुश्ती कोच सोनू समेत सैंकडों की संख्या में खिलाड़ी और अभिभावकगण मौजूद रहे। सभी ने फूलों और नोट की माला पहनाकर साहिल का स्वागत किया और साहिल के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
साहिल जागलान ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल कर अपने जिले, राज्य और देश का नाम एशिया में रोशन किया है। साहिल जागलान फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्तिथ खेल परिसर में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रय कोच को देते हुए कहा कि सभी बच्चों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अपने परिवार समेत सभी का नाम ऊंचा करना चाहिए। कोच सोनू ने भी साहिल को एक अच्छा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि आने वाले समय में ओलिंपिक गोल्ड मैडल को भी साहिल देश की झोली में डालेगा और देश का नाम रोशन करेगा।
वहीं गुड़गांव मंडल के डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर गिर्राज सिंह ने भी बताया कि जिले में भी अब कुश्ती का स्कोप होता जा रहा है, मैं खुद खिलाड़ी हूं तो मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एशियाई चैंपियनशिप में जिले को देश को मैडल मिला है। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी देवेंदर गुलिया से बात की तो उन्होंने बताया कि सेक्टर-12 के कुश्ती अखाड़े से साहिल जागलान एशियाई चैंपियनशिप अंडर-23 में गोल्ड मैडल जीता है, इनके मान सामान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मैं अपनी और विभाग की तरफ से बधाई देता हूँ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)