Haryana Budget 2020: CM खट्टर ने किया 500 क्रैच और 4000 प्ले स्कूल खोलने का ऐलान

2/28/2020 1:23:10 PM

चंड़ीगढ़ (धरणी)-हरियाणा सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में 500 क्रैच और 4000 प्ले स्कूल खोलने की योजना बनाई है। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट भाषण में कहा कि इस वर्ष हरियाणा में 4000 प्ले स्कूल खोले जाएंगे।



इसके इलावा ​​​​​​​8वीं के लिए बोर्ड परीक्षा नए सत्र से शुरू होगी। मिडडे मील में एक दिन लड्डू, बेसन व पिन्नी व प्रतिदिन दूध मिलेगा। सभी स्कूलों में आरओ लगाए जाएंगे। विज्ञान प्रोत्साहक भर्ती किए जाएंगे। होस्टलों में एससी छात्रों के लिए 20 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 1.80 लाख आय वाले परिवारों की बेटियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा क्षेत्र को बजट का 15 प्रतिशत आवंटित किया गया है। 24 नई आईआईटी खोली जाएंगी।

Isha