हरियाणा बजट 2026-27: 'विकसित हरियाणा-2047' के संकल्प के साथ CM सैनी ने किसानों से किया सीधा संवाद

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 02:39 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा सरकार ने आगामी वित्त वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण प्री-बजट बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से किसान संगठनों और कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पक्षकारों (Stakeholders) के साथ गहन मंथन किया गया।

 
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आगामी बजट केवल एक वार्षिक वित्तीय विवरण नहीं होगा, बल्कि यह 'हरियाणा 2047: भविष्य-उन्मुख हरियाणा' के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। किसानों के सुझावों पर जोर: बैठक में प्रगतिशील किसानों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने उनके सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए इन सुझावों को बजट में प्रमुखता दी जाएगी।


इस बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और लोक निर्माण (PWD) मंत्री रणबीर गंगवा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की भावी योजनाओं और कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर ब्लूप्रिंट साझा किया। सरकार का ध्यान मुख्य रूप से छह स्तंभों पर है—कृषि और खाद्य सुरक्षा, शिक्षा व कौशल विकास, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, वित्त एवं सुरक्षा, और क्षेत्रीय विकास।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static