हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: सदन की कार्यवाही में शुरू हुआ प्रश्नकाल, गोगी ने उठाया सवाल

2/24/2020 3:04:10 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन दोपहर दो बजे से प्रश्न काल शुरू हुआ। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्रों में जगह दें, जिस पर सरकार हर जगह गौशाला खोलने का प्रयास करेगी। वहीं कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने सप्लीमेंटरी को लेकर हंगामा किया, किरण सप्लीमेंट्री सवाल पूछना चाहती थी, जिस पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने नियमों की किताब दिखाई।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सवाल उठाया कि उनके क्षेत्र में लगे पेड़ अवैध रूप से काटे गए, जिस पर वन व पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि लिस्ट दी जाए हम जांच करेंगे। 

वहीं गीता भुक्कल के प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले किसी बच्चों के रोल नम्बर नहीं रोके जाएंगे, जिन प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों ने पिछली बार ड्यूटी नहीं दी, उनको 5000 रुपये प्रति अध्यापक जुर्माने किये गए।

Shivam