हरियाणा की बसें उड़ा रही कोरोना नियमों की धज्जियां, सोशल डिस्टैन्सिंग का नहीं हो रहा पालन

4/17/2021 4:20:15 PM

अंबाला(अमन): कोरोना की बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में सख्ती करने के निर्देश जारी कर दिए है, लेकिन हरियाणा रोडवेज की बसों में कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां  उड़ती हुई नजर आ रही।   हरियाणा रोडवेज की बसों का जायजा लेने पर ये बात सामने आई।  बसों में ना तो सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों का पालन हो रहा था और कुछ लोग को बसों में बिना मास्क के ही सफर कर रहे थे। ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि अगर रोडवेज की इन बसों में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है , बाकि यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। 

रोडवेज की बसों में कोरोना से बचाव के नियमों की हो रही उल्लंघना को लेकर जब अंबाला छावनी बस अड्डा इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज की बसें अभी फुल कैपेसिटी में यात्री सफर कर रहे है , अभी तक उन्हें सख्ती करने के कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। जैसे ही निर्देश मिलेंगे उसके मुताबिक उनकी पालना की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha