हरियाणा कैडर के इस IAS को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस पद पर देंगे सेवाएं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा कैडर के 2001 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास गुप्ता को केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का नया आयुक्त नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति को देश की स्कूली शिक्षा व्यवस्था में एक अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि केवीएस देशभर में संचालित केंद्रीय विद्यालयों का संचालन, नीति निर्धारण और प्रशासनिक प्रबंधन संभालता है।

केवीएस देशभर में 1200 से अधिक विद्यालयों का नेटवर्क संचालित करता है, जिनमें 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। संगठन की जिम्मेदारियों में शिक्षकों की भर्ती, प्रशिक्षण, ट्रांसफर प्रक्रिया, नए विद्यालयों की स्थापना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करना शामिल है।

Hero Image

विकास गुप्ता की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब शिक्षा क्षेत्र में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय अपने उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, सीबीएसई आधारित शिक्षा, एनसीसी, खेल, विज्ञान, कला, ओलंपियाड और नवाचार कार्यक्रमों के लिए पहचान रखते हैं। उम्मीद की जा रही है कि गुप्ता के नेतृत्व में केवीएस को नई ऊर्जा मिलेगी और शिक्षा गुणवत्ता में और मजबूती आएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static