हरियाणा CET परीक्षा की इस दिन जारी होगी Answer Key, चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताई तारीख!

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 12:19 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का दूसरा दिन है। आज करीब 6.73 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए 95 मिनट का समय मिलेगा। दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं।

इस बीच, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आंसर की और रिजल्ट को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर आंसर की जारी कर दी जाएगी और एक महीने के भीतर परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पहले दिन (शनिवार) को दोनों शिफ्टों में करीब 6.70 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बायोमेट्रिक मिलान और कुछ अभ्यर्थियों के नामों में गड़बड़ी को छोड़कर, दोनों शिफ्टों की परीक्षाएं शांतिपूर्ण रहीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static