हरियाणा के चेयरमैन के बिगड़े बोल, जाटों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

1/13/2018 12:12:23 PM

नूंह(ब्यूरो):पहले हरियाणा की भाजपा इकाई के नेताओं की जाटों के प्रति नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है जिससे समय-समय पर सरकार का जाट विरोधी चेहरा जनता के सामने आता रहता है। अब शुक्रवार को मनोहर सरकार के एक चेयरमैन ने जाटों को सबसे बड़ा ‘चोर’ कहा है। भले ही जाट आंदोलन के दौरान हरियाणा में हुए नुक्सान को लेकर यह तय हो चुका है कि लूट, आगजनी व अन्य आपराधिक क्रियाओं में जाटों के अलावा दूसरी जातियों के लोग भी शामिल रहे, लेकिन फिर भी जाटों के प्रति नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

उसी का उदाहरण देते हुए शुक्रवार को नूंह में विमुक्त एवं घुमंतू जाति विकास बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन डा. बलवान सिंह ने पत्रकारवार्ता के दौरान जाटों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनकी जुबान यहीं नहीं थमी, बल्कि उन्होंने कहा कि यदि कोई बावरिया जाति का एक व्यक्ति अपराध करता है तो पूरी जाति को बदनाम करते हुए बावरिया गिरोह लिखा जाता है। जाट गिरोह कोई नहीं लिखता, जबकि अपराध वे भी करते हैं। इस प्रकार के बयान देकर एक बार फिर जाटों के खिलाफ  जहर उगलते हुए सामाजिक ताने-बाने को तोडऩे का प्रयास किया गया है। किसी अपराधी के कारण किसी भी जाति को बदनाम करना ठीक नहीं है, वहीं दूसरी तरफ  उन्होंने खुद अपनी बात को छोटा करते हुए पूरी जाति को चोर कह दिया।