दलित समाज के भारत बंद से कई रूटों पर बसें रही बंद, डेढ़ करोड़ का फटका

4/3/2018 1:11:43 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): दलितों के भारत बंद से हरियाणा में कई जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसों का परिचालन दोपहर से शाम तक बाधित रहा। दिल्ली से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकतर बसें जाम में फंसी रही। रोडवेज को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का वित्तीय नुक्सान उठाना पड़ा है। दोपहर 12 बजे तक तो बसों का संचालन शांतिपूर्ण होता रहा, लेकिन जैसे-जैसे दलित व अन्य संगठनों का विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ता गया, हालात तनावपूर्ण हो गए। इसके बाद रोडवेज बसों का संचालन परिवहन निदेशालय को रोकना पड़ा। 

महानिदेशक कार्यालय से सभी डिपो महाप्रबंधकों को आदेश जारी किए गए कि सुरक्षा की दृष्टि से बसों का संचालन रोक दिया जाए। डिपो महाप्रबंधकों ने भी देर नहीं लगाई और चंडीगढ़-दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों व लोकल रूटों पर चलने वाली बसें भी रोक दी गईं। 4 हजार बसों के बेड़े में से अधिकतर बसें दोपहर 12 से साढ़े 5 बजे तक रुकी रहीं।

Nisha Bhardwaj