हरियाणा विधानसभा स्पीकर का रिश्तेदार बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 6 लाख रुपए

11/13/2017 5:28:18 PM

पंचकूला (चंदन): पंचकूला सैक्टर-14 की रहने वाली एक महिला ने सैक्टर-5 के थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि क्लर्क की नौकरी दिलवाने के नाम पर एक शख्स ने उससे 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी जसबीर सिंह पहले भी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर चुका है। जानकारी के अनुसार सैक्टर-14 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी महिला ने पुलिस शिकायत में बताया कि आरोपी जसबीर सिंह  गांव नाडा सैक्टर-31 पंचकूला का रहने वाला है। उसके पति और जसबीर की मुलाकात पंचकूला कोर्ट में हुई थी। जसबीर ने पति को अपने घर बुलाया था और कहा कि हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुज्जर का रिश्तेदार हूं। 

आरोपी ने यह बताया कि वह मंत्री नायब सैनी का पी.ए. है और विधानसभा में क्लर्क की नौकरी पर लगवा दूंगा। आरोपी ने महिला को हरियाणा विधानसभा का फर्जी रोल नंबर दिया, जिसका इंटरव्यू कुछ दिनोंं बाद था। जब महिला के पति ने हरियाणा विधानसभा में जाकर पता किया तो रोल नंबर फर्जी निकला। वहीं आरोपी ने महिला को विश्वास दिलाने के लिए अपने अकाऊंट के 3-3 लाख के दो चैक दिए और कहा कि यदि काम न हुआ तो चैक अकाऊंट में लगा लेना। जब वे बैंक गए तो दोनों चैक बाऊंस हो गए। वहीं, आरोपी जसबीर ने एक फर्जी चैक  कंवरपाल गुज्जर के नाम से भी दिया था। पीड़ित दंपति ने आरोपी से पैसे मांगे तो उसने उनको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।