बिना घोषणा के फीस बढ़ौतरी करने वाले स्कूलों की जांच होगी: रामबिलास

3/30/2017 8:39:55 AM

चंडीगढ़(संघी):हरियाणा के जिन प्राइवेट स्कूल ने बिना घोषणा के फीस में बढ़ौतरी की है, उनकी जांच की जाएगी। प्राइवेट स्कूलों को इसे वापस लेना होगा। शिक्षा मंत्री रामबिलास ने यहां लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने के पश्चात कहा कि जो भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से बिल्डिंग फंड, ट्रांसपोर्ट अथवा यूनिफार्म के नाम पर मनमाने ढंग से वसूली करते हैं, उस पर रोक लगाई जा रही है। 

उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को 134ए के अंतर्गत निर्धारित 10 प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिला देने के निर्देश दिए गए हैं और इस वर्ष 134ए के अंतर्गत दाखिले में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने नकल पर रोक लगाने के लिए भी प्रयास किए हैं। जहां भी परीक्षा ड्यूटी के दौरान अधिकारी नकल करवाने में लिप्त पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।