सूरजमुखी बीज खरीद के लिए लाडवा व पिहोवा में 2 और केंद्र खुलेंगे

6/23/2017 10:20:56 AM

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सूरजमुखी की पैदावार करने वाले किसानों के हितों की रक्षा करने के मद्देनजर सूरजमुखी बीज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने के लिए जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा व पिहोवा में दो और खरीद केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि प्रदेश के किसान अपने सूरजमुखी बीज की बिक्री चालू बाजार मूल्य पर कर रहे थे जो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से बहुत कम है। सरकार ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए तुरंत कदम उठाते हुए उनके एफएक्यू सूरजमुखी बीज की खरीद 3950 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने का निर्णय लिया है। इसमें 100 रुपए का बोनस भी शामिल है। यह मूल्य सूरजमुखी बीज के वर्तमान बाजार मूल्य से काफी अधिक है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना के तहत नैफेड की ओर से हैफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी बीज की खरीद करेगा। प्रदेश में गत 12 जून से अम्बाला शहर और शाहबाद की मंडियों में सूरजमुखी बीज की खरीद शुरू हो चुकी है। प्रदेश में सूरजमुखी बीज की खरीद 31 जुलाई तक जारी रहेगी। हैफेड द्वारा अब तक अपनी सदस्य सहकारी विपणन समितियों की दुकानों के माध्यम से किसानों से सीधे 1811 क्विंटल सूरजमुखी बीज की खरीद की गई है। किसानों को इस खरीद का भुगतान उनके बैंक खातों में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जा रहा है।