स्वाइन फ्लू से प्रदेश में अब तक 6 की मौत

9/8/2017 10:07:56 AM

चंडीगढ़ (पांडेय): मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही अब प्रदेश में बीमारियों के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। प्रदेश में स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया के मरीजों की तादात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। स्वाइन फ्लू के करीब 182 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई हैं। इन मौतों में कुरुक्षेत्र से 2, भिवानी व रोहतक में 1-1 तथा फतेहाबाद व झज्जर में भी 1-1 मौत हुई है। इसके अलावा पंचकूला में मरीजों की संख्या 33 तक पहुंच गई है जबकि हिसार में 30 मरीज भर्ती हुए हैं। इसी तरह से 25 मरीज फरीदाबाद और 15 मरीज भिवानी, 11 मरीज कुरुक्षेत्र तथा 12 मरीज फतेहाबाद के हैं। कुछ इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अब तक 177 मरीज डेंगू के तथा 2474 मरीज मलेरिया के आ चुके हैं। हरियाणा में मलेरिया और डेंगू का डंक लोगों को सता रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज फतेहाबाद में 40 झज्जर में 33, कैथल में 29 मरीज मिले हैं। गुरुग्राम में 25 मरीज व रोहतक में 11 है। मलेरिया की बात करें सबसे ज्यादा नूंह में मरीज हैं। इनकी संख्या 2474 है। मलेरिया के मरीजों की संख्या भी 4 हजार तक पहुंच चुकी है। इनमें पलवल में 369 और पंचकूला में 166 है। यमुनानगर में 223 है। अम्बाला में 24 और भिवानी में 47, फरीदाबाद में 112 फतेहाबाद में 51 मरीज मिले हैं। गुरुग्राम में 34 मरीज हैं। हिसार में 109 झज्जर में 67, जींद 23, कैथल 8, करनाल में 79 मामले, कुरुक्षेत्र में 39 तथा महेंद्रगढ़ में 16 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बीते वर्षों की तरह से इस साल भी स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।