सरपंच ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर दी जान

4/1/2017 10:46:52 AM

चरखी दादरी(राजेश):गांव मोड़ी के सरपंच ने गत रात्रि संदिग्ध हालातों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम शहर के सामान्य अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव मोड़ी के सरपंच 58 वर्षीय ओमप्रकाश गत रात्रि खाना खाकर घर में ही सो गया। देर रात करीब 2 बजे उसकी पत्नी ब्रह्मा देवी का प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए उठी तो देखा कि ओमप्रकाश ने कमरे की चौखट पर ही फांसी लगा रखी थी। परिजनों ने ओमप्रकाश को संभाला लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। बाद में इसकी जानकारी तुरंत आस-पड़ोस के लोगों व पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल मे पहुंचाया। पुलिस को दिए बयान में मृतक सरपंच के पुत्र अमरजीत ने बताया कि करीब एक वर्ष से उसके पिता मानसिक रूप से काफी परेशान व तनाव में रहते थे। मानसिक परेशानी के कारण ही उसने फांसी लगाकार जान दे दी। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया।