हरियाणा निकाय चुनाव: फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी की उम्मीद्वार को झटका, नामांकन हुआ रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 08:44 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद में निकाय चुनाव को में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। यहां आप पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार नीतू मान का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब उनकी जगह पर दूसरी उम्मीदवार निशा दलाल मेयर पद का चुनाव लड़ेगी। वोट ट्रांसफर नहीं की वजह से जिला निर्वाचन आयोग ने नीतू मान के नामांकन को रद्द कर दिया है।

आप पार्टी ने यहां से नीतू मान को अपना उम्मीदवार बनाया था। नीतू मान का वोट उनके गांव प्याला में बना हुआ है। नीतू ने गांव से अपने वोट को फरीदाबाद के सेक्टर 14 में ट्रांसफर कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके लिए मान ने चुनाव आयोग में जरूरी दस्तावेज जमा भी कराए थे। लेकिन तय समय में उनको वोट ट्रांसफर नही हो पाया, जिसके बाद 18 फरवरी को जिला निर्वाचन आयोग फरीदाबाद ने मेयर पद के लिए भरे गए उनके फॉर्म को रद्द कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static