CM नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया स्पाइडरमैन, बोले-देश और हरियाणा में विकास का जाल बिछाया
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:08 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पाइडरमैन की संज्ञा दे डाली। यह संज्ञा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय बजट और रेल बजट से देश और हरियाणा में होने वाले विकास के गिनवाते समय दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पाइडरमैन हैं, जिन्होंने देश के साथ-साथ हरियाणा में भी विकास का जाल बिछाने का काम किया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का एक ही लक्ष्य है, वह लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाना है।
“विपक्ष ने मोटा चश्मा पहना हुआ”
सीएम ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बजट में आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया है। पिछले 10 सालों से देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है। सीएम सैनी ने केंद्रीय बजट को सबके विकास का बजट बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को ये नहीं दिखेगा, क्योंकि उसने मोटा चश्मा पहना हुआ है।
“हरियाणा में बिछेगा ट्रेनों का जाल”
रेल बजट को लेकर सीएम सैनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेल बजट से हरियाणा के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। इस बार के बजट में हरियाणा में रेलवे के क्षेत्र के विकास के लिए 3416 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने इस बार बजट में हरियाणा को 11 गुना पैसा बढ़ाकर दिया है। इस साल सूबे में 823 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम हुआ पूरा है। कई ऐसी योजनाएं हैं, जो अभी पूरी होने वाली हैं। इससे रेलवे के क्षेत्र में सूबे में अच्छा विकास होगा। इससे पूरे हरियाणा में रेलवे का जाल बिछेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)