हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ताओं की नई सूची की जारी
punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 08:07 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से मीडिया में पक्ष रखने के लिए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने राज्य प्रवक्ताओं की संशोधित सूची जारी की है। पार्टी के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रवक्ताओं को जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर मीडिया में अपनी बात रखने और बीजेपी-जेजेपी सरकार की खामियों को उजागर करने के निर्देश दिए हैं। चौधरी उदयभान ने सभी प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी कर्मठता से निभाएंगे।
प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची में कुल 18 नाम शामिल
प्रवक्ताओं की सूची में हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरुण तेवतिया व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट रविंद्र ढुल का नाम भी शामिल हैं। उनके अलावा प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट में वेद प्रकाश विद्रोही, केसी भाटिया, पवन जैन, कृष्ण यादव व सुरेश रोड़ समेत कुल 18 नाम शामिल हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)