चिंतन शिविर के बाद प्रदेश कांग्रेस होगी मजबूत- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 04:33 PM (IST)

करनाल: 1 अगस्त को होने वाले हरियाणा कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस शिविर के बाद कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुए शिविर के बाद कोई भी कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर नहीं गया। इसलिए प्रदेश कांग्रेस भी पंचकूला में होने वाले शिविर के बाद मजबूती से उभरेगी। इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर भी खुलकर निशाना साधा।

 

राज्यसभा चुनावों में वोट रद्द होने के मामले में भी बोले हुड्डा

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए करनाल पहुंचे थे। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस एक दिवसीय चिंतन शिविर में कई मुद्दों पर बात होगी। राज्यसभा चुनावों में रद्द हुए वोट को लेकर भी हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला पार्टी का अंदरूनी मामला है। हुड्डा ने कहा कि सब जानते हैं कि राज्यसभा चुनाव में किसका वोट रद्द हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह बात सभी को पता चल जाएगी।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static