हरियाणा में बेलगाम हुआ कोराेना, सोमवार को भी 2000 से ज्यादा नए मामले, देखिए जिलेनुसार रिपोर्ट

9/7/2020 10:25:12 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस का अब बेलगाम हो चुका है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आने लगे हैं। जहां आज 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई, वहीं नए मामलों के मिलने का आंकड़ा 2000 के पार रहा। आज 2224 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1560 रही, जिससे रिकवरी रेट 78.21 प्रतिशत पर पहुंच गया है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार के पार हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 78773 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 16333 केस सक्रिय हैं। वहीं आज 23 मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 829 पहुंच गया। इनमें 161 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 668 मृतकों में कोविड-19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। वहीं प्रदेश में अबतक 51611 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 277 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 240 मरीज व वेंटीलेटर पर 37 मरीज हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (7 सितंबर)-


गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

Shivam