हरियाणा: आज का कोरोना ग्राफ 155/97, 46वीं मौत, देखिए अपने जिलेनुसार रिपोर्ट

6/10/2020 3:43:31 PM

डेस्क: हरियाणा में अनलॉक वन की शुरूआत के  साथ ही कोरोना के आंकड़ों जबरदस्त बदलाव देखा गया। प्रदेश में हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव के कुल 2652 मामले थे, लेकिन अब यह संख्या दुगुनी से ज्यादा हो चुकी है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में नए मामलों सामने आ रहे हैं। आज के दिन भी दोपहर तक 155 नए मामले रिकार्ड में दर्ज किए गए, वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत प्रदेश की कोरोना से 46वीं मौत के रूप में रिकॉर्ड में दर्ज हुई। आज ठीक होने वाले मामलों की संख्या 97 रही, जो एक तरह से राहत भरी खबर है।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (10 जून, सुबह)-

Shivam